Friday, August 24, 2012

sikshak niyojan ya nautanki

शिक्षक नियोजन के नाम पर बिहार सरकार जो नौटंकी कर रही है उसके बारे में न तो मीडिया और ना हीं कोई राजनितिक दल आबाज उठा रहा है। एक सच आपके सामने रख रहा हूँ, जितने शिक्षक की जरूरत है करीब उतने हीं tet परीक्षा में सफल भी हुए हैं । लेकिन उन्हें जॉब के लिए ज्यादा से ज्यादा  पंचायत, प्रखंड, नगर निगम, नगर परिषद् आदि में अपना आबेदन जमा करना होगा, अन्यथा कहीं पर तो जगह खली रह जायेगा और कही पर अभ्यर्थी बिना जॉब के रह जायेंगे । बिहार में कुल 8463 पंचायत , 534 प्रखंड हैं , यदि एक अभ्यर्थी कम से कम 10 जगह पर आबेदन करता है तो उसका खर्च का अनुमान कीजिये, 40 रु आबेदन एवं डाक टिकट का, सेल्फ जमा करने पर भारा अन्यथा स्पीड पोस्ट का खर्च करीब 30 रु, अर्थात एक आबेदन पर 70 रु का खर्च, एक अभ्यर्थी पर 700 रु का खर्च । कुल एक लाख पचास हजार आबेदन पर 10 करोर 50 लाख का खर्च आपको वहन करना होगा । क्या इसका दोसरा रास्ता नहीं था , जी हाँ बिलकुल था , सभी सफल अभ्यर्थी का ऑनलाइन डाटा उप्लब्ध था केवल उनसे ऑनलाइन बिकल्प मांगना था , लेकिन इससे लोगो को गलत करने और घूस कमाने का मौका नहीं मिलता, शायद यही बजह रही होगी की लोगो को परेसान एवं पुरे बिहार की सैर कराइ जाये । 

Sunday, February 5, 2012

बिहार में कृषि विकाश के खोखले दाबे

बिहार में कृषि के विकाश की जो अबधारना आपके सामने पेश की जा रही है उसकी बानगी देखिए। जो भी विकाश आप देख पा रहें हैं वह केवल मेहनत का नतीजा है। सरकारी सहायता का हाल यह है की उद्योगपति यदि एक generator खरीदता है तो उसे 50 % की सहायता राशी दी जाएगी, याद रखे बह इसे कहीं से भी खरीद  सकता है कोई पाबन्दी नहीं है । लेकिन यदि आप किसान हैं और आप सहायता राशी प्राप्त करना चाहतें हैं तो साबधान हों जाएँ, सरकार ने आपके लिए अपने लुटेरे अधिकारिओं एवं व्यापारिओं के बीच में आपके लिए किसान मेला का आयोजन किया है, केवल वहीँ से कृषि यंत्रो को ख़रीदे, रेट की चिंता आप छोर दें वह ज्यादा हीं लगेगा, आपके लिए व्यापारी हीं सभी कागजी खानापूर्ति  कर देंगे, बाहर से भूल कर  भी न ख़रीदे, सस्ता के फेर में न जाये अन्यथा आपको सरकारी सहायता से बंचित कर दिया जाएगा ।  यह तो एक बानगी है, यहाँ केवल सरकारी पैसे का लूट है ।  अगला लेख जल्द ही......  

Tuesday, November 10, 2009

छेत्रबाद एक समस्या या वरदान

मैं आपसभी को गाँधी जी के स्वराज आल्दोलन की याद दिलाना चाहता हूँ। मैं कल महाराष्ट्र में हुए घटना क्रम से दुखी तो जरूर हूँ , लेकिन मेरा मानना है की हर बुरे बात में भी आप एक सही बात निकल सकतें हैं। मैं फिर से आपको स्वराज के तरफ़ ले जा रहा हूँ, यदि हमारे प्रदेश के लोग अपने जरूरत के वस्तु को अपने प्रदेश के उद्दमी द्वारा उत्त्पादित पर निर्भरता को बढ़एं तो यह छेत्रबाद एक वरदान में बदल जाएगा। इसका फायदा यह होगा की जो कंपनी अपना माल हमारे प्रदेश में अपना माल बेचना चाहती है, बह अपना ऑफिस या फैक्ट्री हमारे यहाँ अस्थापित करें। हमारे लोगो को रोजगार मिलेगा। लोग ये भूल जातें हैं की उनके लोगो द्वारा उत्पादित मॉल उनके प्रदेश में कोम्सुमे नही होता है। लाइफ सेविंग drug को छोरकर ऐसी कोई भी वस्तु नहीं है जिसके बिना हमलोग नही रह सकते हैं। मैं उनके प्रोडक्ट के बहिस्कार की राय तो नहीं दूँगा, लेकिन अपने लोगो से बैसे प्रोडक्ट के उपयोग में कमी लेन का सलाह जरूर दूँगा जिसमे मुंबई लिखा हो। साथ ही अपने उद्यमी भाईओं से बैसे प्रोडक्ट को अपने प्रदेश में बनने का आग्रह जरूर करूंगा। इस छेत्रबाद को वरदान बनाना आप लोगो के पास है। Gandhi Said "Power resides in the people , they can use it at any time". मेरा उद्देश्य छेत्रिय भाबना को भार्काना नही अपितु लोगो की सहनशीलता, परिश्रम को परिणाम (फल) में बदलने का है।

Tuesday, November 3, 2009

कैपिटल रीफोर्म

हमलोग हमेसा से लैंड रीफोर्म की बात सुनते हैं , क्या कभी आपने कैपिटल रिफोर्म के बारे में सुना है कितने ऐसे किसान होंगे जिनके पास ५ करोर से ज्यादा की जमीन होगी, इसे काउंट करने में आपको परेशानी होगी लेकिन कितने ऐसे राजनेता , व्यापारी , नौकरिपेसा लोग होंगे जिनकी संपत्ति ५ करोर से ज्यादा होगी, इसका सायद आप अनुमान भी नही लगा सकते हैं। अब आप बताएं रिफोर्म की जरुरत कहाँ है। किसान का लोन माफ़ करने में सरकार को ६० हज़ार करोर का खर्च करने के लिए बैंक को ३ बरस की समय सीमा तय करना परा। लेकिन टेलिकॉम में ऐ राजा को उतने पैसे का घोटाला करने में कितना समय लगा, आपको मालूम है। आपको मेरा बिचार में हो सकता है मर्क्स्बाद नजर आए, पर ऐसा नही है । मैं भी एक किसान का बेटा हूँ और किसान का दर्द व्यान करने की कोसिस कर रहा हूँ।

Thursday, October 29, 2009

असामाजिक न्याय

क्या कोई न्याय असामाजिक हो सकता है, और यदि यह असामाजिक होगा तो न्याय कैसे हो सकता है।