हमलोग हमेसा से लैंड रीफोर्म की बात सुनते हैं , क्या कभी आपने कैपिटल रिफोर्म के बारे में सुना है कितने ऐसे किसान होंगे जिनके पास ५ करोर से ज्यादा की जमीन होगी, इसे काउंट करने में आपको परेशानी होगी लेकिन कितने ऐसे राजनेता , व्यापारी , नौकरिपेसा लोग होंगे जिनकी संपत्ति ५ करोर से ज्यादा होगी, इसका सायद आप अनुमान भी नही लगा सकते हैं। अब आप बताएं रिफोर्म की जरुरत कहाँ है। किसान का लोन माफ़ करने में सरकार को ६० हज़ार करोर का खर्च करने के लिए बैंक को ३ बरस की समय सीमा तय करना परा। लेकिन टेलिकॉम में ऐ राजा को उतने पैसे का घोटाला करने में कितना समय लगा, आपको मालूम है। आपको मेरा बिचार में हो सकता है मर्क्स्बाद नजर आए, पर ऐसा नही है । मैं भी एक किसान का बेटा हूँ और किसान का दर्द व्यान करने की कोसिस कर रहा हूँ।