हमलोग हमेसा से लैंड रीफोर्म की बात सुनते हैं , क्या कभी आपने कैपिटल रिफोर्म के बारे में सुना है कितने ऐसे किसान होंगे जिनके पास ५ करोर से ज्यादा की जमीन होगी, इसे काउंट करने में आपको परेशानी होगी लेकिन कितने ऐसे राजनेता , व्यापारी , नौकरिपेसा लोग होंगे जिनकी संपत्ति ५ करोर से ज्यादा होगी, इसका सायद आप अनुमान भी नही लगा सकते हैं। अब आप बताएं रिफोर्म की जरुरत कहाँ है। किसान का लोन माफ़ करने में सरकार को ६० हज़ार करोर का खर्च करने के लिए बैंक को ३ बरस की समय सीमा तय करना परा। लेकिन टेलिकॉम में ऐ राजा को उतने पैसे का घोटाला करने में कितना समय लगा, आपको मालूम है। आपको मेरा बिचार में हो सकता है मर्क्स्बाद नजर आए, पर ऐसा नही है । मैं भी एक किसान का बेटा हूँ और किसान का दर्द व्यान करने की कोसिस कर रहा हूँ।
सही मुद्दे उठाये हैं आपने.
ReplyDeleteआप ने सही लिखा है लेकिन इन सत्ता धारी लोगो को पर जो भी आरोप लगे, उस को साबित करते करते ही उमर गुजर जाती है ...ऐसे मे इन को कभी भय नही सताता।सही मुद्दा उठाया है
ReplyDeleteहिंदी ब्लॉग लेखन के लिए स्वागत और शुभकामनायें
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों पर भी जाएँ और अपने सुन्दर
विचारों से अवगत कराएँ
aapaki bhavanayem bahut hi acchi hain . aap apane mision mein kamayab hon yahi shubhkamana hai meri.
ReplyDeletejagarookta ka abhinandan.
ReplyDeletegreat. welcome
ReplyDeleteजय माता दी ,
ReplyDeleteवाह बहुत बढ़िया लिखा है आपने.बहुत ही अच्छी बात कहती हुई सुन्दर प्रस्तुति ।नयी रचना की प्रतीक्षा है......