Sunday, February 5, 2012

बिहार में कृषि विकाश के खोखले दाबे

बिहार में कृषि के विकाश की जो अबधारना आपके सामने पेश की जा रही है उसकी बानगी देखिए। जो भी विकाश आप देख पा रहें हैं वह केवल मेहनत का नतीजा है। सरकारी सहायता का हाल यह है की उद्योगपति यदि एक generator खरीदता है तो उसे 50 % की सहायता राशी दी जाएगी, याद रखे बह इसे कहीं से भी खरीद  सकता है कोई पाबन्दी नहीं है । लेकिन यदि आप किसान हैं और आप सहायता राशी प्राप्त करना चाहतें हैं तो साबधान हों जाएँ, सरकार ने आपके लिए अपने लुटेरे अधिकारिओं एवं व्यापारिओं के बीच में आपके लिए किसान मेला का आयोजन किया है, केवल वहीँ से कृषि यंत्रो को ख़रीदे, रेट की चिंता आप छोर दें वह ज्यादा हीं लगेगा, आपके लिए व्यापारी हीं सभी कागजी खानापूर्ति  कर देंगे, बाहर से भूल कर  भी न ख़रीदे, सस्ता के फेर में न जाये अन्यथा आपको सरकारी सहायता से बंचित कर दिया जाएगा ।  यह तो एक बानगी है, यहाँ केवल सरकारी पैसे का लूट है ।  अगला लेख जल्द ही......  

No comments:

Post a Comment